युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ठण्ड में ठिठुरते लोगों को कम्बल देने मध्यरात्रि में समाजसेवियों के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारी

प्रेषक का नाम :- जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा
स्‍थल :- Morena
29 Dec, 2022

मुरैना ।  धीरे-धीरे सर्दी ज़ोर पकड़ रही है। इसी का अहसास होते ही आज़ पुलिस विभाग के अधिकारी भी आचार्य आनंद टीम की रात्रि कालीन कम्बल वितरण सेवा में शामिल हुए। एस डी ओ ओ पी परमाल सिंह मेहरा एवं नगर निरीक्षक जितेंद्र नगाइच अपने पुलिस बल के साथ रात्रि कालीन विशेष गस्त पर निकले,इसी बीच जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किए। नहर किनारे,पूठ बस्ती में पन्द्रह परिवारों को,दोहरी रोड पर दो परिवारों को,उसैथघाट रोड चार लोगों को, शासकीय अस्पताल में एक भर्ती महिला को, पोरसा चौराहे पर एक व्यक्ति को, जग्गा चौराहे के पास एक फक्कड़ को कम्बल वितरण किए। इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर आचार्य और आचार्य आनंद टीम के अरविन्द मावई दुष्यंत सिंह तोमर और बालकृष्ण शर्मा, महेंद्र सखवार विशेष रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर एसडीओ परमाल सिंह मेहरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशानुसार रात्रि कालीन गस्त में मिलने वाले जरूरतमंदों की मदद करना जरूरी है। इस दिशा में आज़ नगर के समाजसेवियों आचार्य टीम के साथ कम्बल वितरण किया गया है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2