युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी जेल महिला वार्ड में अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान राज्य आनंद संस्थानशिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
29 Dec, 2022

 दिनांक 29/12/ 2022 को अपराहन 3:00 बजे से 4:00 बजे तक सर्किल जेल शिवपुरी में सर्किल जेल अधीक्षक श्री संतोष चंद्र आर्य के कुशल निर्देशन में एक दिवसीय अल्पविराम राज्य आनंद संस्थान परिचय कार्यक्रम महिला वार्ड के लगभग 38 महिला बंदियों बहनों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें राज्य आनंद संस्थान की मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान शिक्षिका जिला शिवपुरी ने अल्पविराम कार्यक्रम का संचालन किया।सत्र का प्रारंभ श्री अभय कुमार जैन डीपीएल आनंद संस्थान शिवपुरी ने"हमको मन की शक्ति देना"प्रेरक प्रार्थना गीत से की,इसके बाद श्री रिजवाना खाने ने स्वयं के जीवन की कहानी के माध्यम से सभी महिला बंधुओं को अंतरात्मा में झांकने के लिए 30 सेकंड का समय दिया, इसके बाद अभय कुमार जैन द्वारा स्वयं की पत्नी के रिश्ते कैसे सुधारे,इस पर स्वयं के जीवन की प्रेरक कहानी के द्वारा महिला बंदियों को कुछ क्षण स्वयं के अंतः करण में झांकने के लिए अवसर दिया गया।महिला वार्ड में उपस्थित दो महिला प्रहरी भी संपूर्ण कार्यक्रम मेंशिरकत की।कुछ महिला बंदियों ने राज्य आनंद संस्थान का जिला कार्यालय के लिए यहां से छूटने के बाद मिलने की रुचि दिखाई सर्किल जेल में आजकल प्रोग्राम सत्र के बाद महिला बंदियों ने लगातार कुछ दिनों तक अल्पविराम कार्यक्रम करने की रुचि दिखाई। सर्किल जेल अधीक्षक ने भी आगामी आने वाले समय में पांच दिवसीय अल्पविराम सत्र के संचालन की स्वीकृति दी गई ।अति शीघ्र पांच दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन महिला वार्ड में सुश्री रिजवाना खान आनंदम सहयोगी व मास्टर ट्रेनर द्वारा किया जाएगा जिससे कि महिलाओं में स्वयं के अंतःकरण के बल पर आगे बढ़ने का साहस उत्पन्न हो सके और उनके जीवन व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन प्राप्त किया जा सके।कार्यक्रम का समापन प्रेरक प्रार्थना गीत"इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कम ना होना"के साथ हुआ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2