आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के बीच अल्पविराम सत्र
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के साथ अलग-अलग दो समूहों के बीच "अल्पविराम सत्र" आयोजित किया गया। प्रथम सत्र "आनंदम स्थल, सौगात घर" में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्य राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं राज्य आनंद संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभिन्न जानकारियों के अतिरिक्त अल्पविराम की विशेष जानकारी के साथ आयोजित किया गया। सभी ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की, मंगलवार को पुनः इसी स्थल पर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे एवं उन्होंने पुनः अल्पविराम सत्र आयोजित करने हेतु आग्रह किया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच सत्र काफी रुचि कर रहा। अल्पविराम का द्वितीय सत्र जिला पंचायत सभागृह में एन.आर.एल.एम. द्वारा स्व सहायता समूह के विशेष प्रशिक्षण में सभी सदस्यों को आनंद विभाग के परिचय के बाद कुछ रुचिकर गतिविधियों के साथ अल्पविराम का सत्र आयोजित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने रुचि पूर्वक सहभागिता की।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1