आनंद ग्राम रामगढ़ में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच आनंद सभा मिडिल स्कूल परिसर को करेंगे इको फ्रेंडली और बनाएंगे मॉडल स्कूल
आनंद ग्राम रामगढ़ में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच आनंद सभा मिडिल स्कूल परिसर को करेंगे इको फ्रेंडली और बनाएंगे मॉडल स्कूल छतरपुर,राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रस्तावित आनंद ग्राम रामगढ़ में आनंद सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में आनंद विभाग से प्रशिक्षित आनंद ग्राम सहयोगियों ने कहा कि वह शासकीय मिडिल स्कूल परिसर को आनंद गतिविधि का केंद्र बनाएंगे और इसे एक आदर्श स्कूल के रूप में विकसित करेंगे, सरपंच रानी बाई अनुरागी एवं सरपंच पति संतोष अनुरागी की उपस्थिति में पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल ग्राम रोजगार सहायक मनीष विश्वकर्मा स्कूल अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह सहित शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने आनंद सभा में शांत समय लेने के बाद अपने विचार व्यक्त किए, राज्य आनंद संस्थान की ओर से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी, श्रीमती आशा असाटी, मनोज साहू महेंद्र पटेल, मनीष मिश्रा, ओम प्रकाश प्रजापति, बृजमोहन पटेल, शिक्षक अवध असाटी, वृंदावन अहिरवार, अजीज मोहम्मद, शैलजा खरे,संगीता तिवारी, सुनील कुमार द्विवेदी, अंजनी कुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए, आनंद सभा में सम्मिलित प्रतिभागियों ने कहा कि वह इस स्कूल परिसर को इको फ्रेंडली बनाएंगे पर्यावरण के अनुकूल बनाते हुए विकसित करेंगे, बच्चों को अच्छे संस्कार मिले इसका प्रयास करेंगे यह एक आदर्श स्कूल होगा, भौतिक सुख सुविधाओं के विकास के साथ-साथ आंतरिक विकास पर भी काम करेंगे, गांव में नशा धूम्रपान और मद्यपान के खिलाफ भी वातावरण निर्माण के लिए काम किया जाएगा, स्कूल परिसर में आनंदको द्वारा श्रमदान के माध्यम से साफ सफाई और बागवानी का काम चल रहा है, आनंद विभाग की टीम ने लंबे समय से खाली पड़े प्राइमरी स्कूल को भी चालू कराया, थोड़े बहुत काम रह जाने के कारण नया भवन बनने के बावजूद स्कूल पुराने जर्जर भवन में चल रहा था, आनंद सभा के लिए स्कूल परिसर की साज-सज्जा में की गई थी
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1