युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र का विस्तार

प्रेषक का नाम :- मनोज बाबरा सक्रिय आनंदक, सामाजिक न्याय विभाग विदिशा
स्‍थल :- Shivpuri
19 Dec, 2022

11 दिसंबर 2022 रविवार को शिवपुरी के फिजिकल चौराहा स्थित महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र पर शिवपुरी के चौबे मिष्ठान भंडार का परिवार श्रीमती साधना अनिल चौबे ने आनंदम केंद्र पहुंचकर घर में रखी रखें ठंड की ऋतु में पहने जाने वाले स्वेटर, मफलर,कोट,पेंट इत्यादि अति जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराने के लिए आनंदम केंद्र के संचालक जहांगीर हुसैन को उपलब्ध कराए गए।महाकाली आनंद क्लब के सदस्यों अशोक शाक्य,दिलीप शाक्य,आनंद क्लब के प्रेरक आनंदक श्री मनोज बाबरा द्वारा चौबे परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।