युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

साकारात्मक दृष्टिकोण हमें ऊंचाई पर ले जाता है***

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
17 Dec, 2022

निवाड़ी जिले के नवनियुक्त शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 13 दिसंबर 2022 से प्रचलन में है जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (आनंद) निवाड़ी एस एन नीखरा के निर्देशन में तृतीय दिवस आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से प्रशिक्षण के दौरान अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया ।डीपीएल (आनंद) व्ही के पुरोहित द्वारा सर्वप्रथम वीडियो के माध्यम से राज्य आनंद संस्थान का परिचय एवं आनंद की विधाओं से प्रतिभागियों को परिचित कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी व्याख्याता द्वारा प्रस्तुत स्वरचित सरस्वती वंदना से हुआ। सभी शिक्षकों ने अपना परिचय नाम व जीवन में किसी से मिली एक प्रेरणा से हुआ। परिचय सत्र में प्रतिभागियों ने अपने जीवन में पाई प्रेरणा और उससे मिली सफलता बताकर आनंद का अनुभव किया। श्री पुरोहित ने सत्र का शुभारंभ दृष्टिकोण पर केंद्रित एक रोचक कहानी से किया। दृष्टिकोण के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु एक गिलास में आधा रंगीन पानी भरकर प्रतिभागियों से उनका दृष्टिकोण जाना ।प्रतिभागियों को श्री पुरोहित ने एक दुर्घटना के बारे में बताया तथा इस पर सभी शिक्षकों का दृष्टिकोण भी जाना, सभी का दृष्टिकोण अलग अलग था यह जानकर सभी प्रतिभागियों में दृष्टिकोण का महत्व स्पष्ट हो सका ।सभी ने एक स्वर में कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण हमें ऊंचाई पर ले जाता है ।कार्यक्रम का समापन शांति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी व्याख्याता ,श्री अरुण कुमार चतुर्वेदी ,श्री सीबी कुशवाहा ,श्री भगवत सिंह, श्री भारत सिंह मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2