ग्वालियर में खेलों को समर्पित रहा मई माह ग्वालियर में 'आनन्द कलेण्डर' अनुसार हुई गतिविधियाँ शिवराज सिंह, एडीएम/ डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर ग्वालियर/ राज्य आनन्द संस्थान ने लोगों को ख़ुश रहने के लिये एक एसी पहल की है जिसके माध्यम से लोग प्रतिदिन आनन्दित रह सके और इसका अभ्यास अगर अपने जीवन में शुरु कर दें तो वह परिपूर्ण जीवन जीने की ओर अग्रसर हो सकते हैं, वह है, आनन्द कलेण्डर, जिसमें हर रोज़ व हर माह की अलग-अलग गतिविधियाँ हैं तथा उसमें मई माह खेलों को समर्पित है कलेण्डर का विमोचन आध्यात्मिक गुरु श्री दलाईलामा ने किया था । मध्यप्रदेश शासन आनन्द विभाग, ग्वालियर में १ मई से ३० मई तक पूरे माह आनन्दकों, ५५ आनन्दम समर कैम्प में भाग लेने वाले जिले के लगभग ६ हज़ार छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने खेलकूद की गतिविधियों में भाग लिया जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गये । ज्ञात हो कि आनन्द कलेण्डर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया है तथा उसकी उन्होंने तारीफ़ की मुख्यमंत्री ने सभी केन्द्रीय मंत्रियों को भी आनन्द कलेण्डर भेंट किया है । कलेण्डर के श्ड्यूल का पालन करने के लिये आनन्द विभाग ग्वालियर के नोडल अधिकारी व एडीएम शिवराज सिंह तथा आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा व जिले के आनन्दकों के प्रयास से पूरे मई माह जिले में खेलों का सफल आयोजन किया गया । आर्थिक रूप से कमज़ोर शासकीय व अशासकीय स्कूलों के छात्रों के लिये जो प्रायवेट स्थानों पर संचालित समर केम्प्स को अर्थ के अभाव में जोइन नहीं कर सकते हैं के लिये जिले ५५ शासकीय विद्यालयों में समर केम्प्स आयोजित किये गये जिनमें जिले के आनन्दकों जो हर रोज़ साईकिल रैली लेकर किसी एक केम्प में जाते थे, केम्प्स में भाग ले रहे छात्रों व शिक्षकों ने कई प्रकार के खेल खेलकर आनन्द की अनुभूति की । केम्प्स का आयोजन आनन्द विभाग की पहल पर किया गया जिसमें स्कूल शिक्षा व खेल विभाग ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1