शाजापुर जिले में पूरे उत्साह और उमंग से मनाया जायेगा ‘‘आनंद उत्सव-2023‘‘
शाजापुर:- 13.12.2022 को श्री दिनेश जैन कलेक्टर जिला शाजापुर की अध्यक्षता में आनंद उत्सव 2023 हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिनांक 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य सम्पूर्ण जिले में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर शाजापुर द्वारा बताया गया कि जीवंत सामुदायिक जीवन, नागरीकों की जिन्दगी में आनंद का संचार करता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए म.प्र.शासन आनंद विभाग द्वारा नागरीकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आनंद उत्सव की मूल भावन प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। आनंद उत्सव ग्रामीण एवं नगरीय क्षत्रों में दिनांक 14 से 24 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित होंगे इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 24 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रमों में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषो विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरीकों, दिव्यांगो एवं बुजुर्गो की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्रों में 2-4 पंचायतों के बीच सामुहिक रूप से आयोजन किये जायेंगे। इसके लिये कार्यक्रम आयोजन समिति गठित करने के निर्देश दिये गये। फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। आनंद उत्सव आयोजनों के पश्चात इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरीक भाग ले सकेंगे। राज्य स्तर पर चयनित फोटो/वीडियों को पुरूस्कार राशि क्रमशः रूपये 25000/-, 15000/-, 10000/- प्रदाय किये जायेंगे। कोई भी इच्छुक नागरीक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट www.anandsansthanmp.in के अवसर टेब पर दिनांक 5 फरवरी 2023 के पूर्व अपनी स्वयं की जानकारी के साथ फोटो/वीडियो अपलोड कर सकेंगे।
फोटो :-