युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

स्वैच्छिक सेवा  के दिवस  के उपलप्क्ष आचार्य आनंद टीम द्वारा सर्दी में हमदर्दी अभियान के तहत कंबल वितरण 

प्रेषक का नाम :- जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा
स्‍थल :- Morena
12 Dec, 2022

अंबाह: स्वैच्छिक सेवा कार्यों के अंतर्गत आचार्य आनंद क्लब द्वारा संजीवनी म.प्र. संस्था के सहयोग से सर्दी में हमदर्दी अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत एक माह तक जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किए जायेंगे। आचार्य आनंद क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं ब्राइट कैरियर एकेडमी के संचालक सुधीर आचार्य के द्वारा सर्दियां शुरू होते ही जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा कार्य करना शुरू कर दिया गया। आज ग्रामीण बस्तियों में आचार्य आनंद टीम ने सर्दी में हमदर्दी अभियान के तहत सर्दियों के मौसम में लोगों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए कंबल सेवा प्रारंभ की गई। इस अवसर पर आचार्य आनंद क्लब के प्रमुख सहयोगी बालकृष्ण शर्मा,अजय जैन, अरविंद मावई दुष्यंत सिंह तोमर विश्वनाथ सिंह गुर्जर अंकित मिश्रा, बिंदुसार सिंह तोमरऔर महेंद्र सखवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंद लोगों ने समाजसेवी सुधीर आचार्य और उनकी टीम को खूब दुआएं दी और कहा कि ऐसे समाजसेवियों के कारण ही मानवता इस धरती पर जिंदा है गौरतलब है कि समाजसेवी सुधीर आचार्य लगातार तैंतीस साल से प्रतिदिन समाज सेवा के लिए नित नए कार्य करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने सर्दियों के मौसम में कंबल की जरूरत को महसूस करते हुए लोगों के लिए तेरह साल पहले कम्बल वितरण सेवा शुरू की थी।रात्रि 9 बजे निकलते हैं कंबल वितरण के लिए: आचार्य अनंतिम गाड़ी में कंबल भर के नगर और नगर के आसपास 5 से 7 किलोमीटर एरिया में रात 9:00 बजे से 11:00 बजे तक भ्रमण करती है और जरूरतमंदों के पास तक पहुंच कर उन्हें कंबल भेंट करती है।