मां के साथ खाना बनाना अच्छा लगता है
निवाड़ी, 9 दिसंबर . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरा में आनंद सभा आयोजित की गई। इस सभा का संचालन डीपीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित व आनंदम सहयोगी श्री हरि विष्णु तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हरि विष्णु तिवारी द्वारा "ऐ मालिक तेरे बंदे हम" ईश वंदना प्रस्तुत कर किया गया। परिचय पत्र के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने 30 सेकेंड तक ताली बजाई व जाना कि हम कैसे अपनी क्षमताओं को पहचान नहीं पाते, इस गतिविधि से छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार हुआ व आनंदित हुए। यह सभा मदद पर केंद्रित रही ,श्री पुरोहित ने मदद की अवधारणा रोचक कहानी से स्पष्ट करते हुए कुछ समय के लिए सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को शांत समय दिलाया, इसी के साथ प्रतिभागियों ने गिविंग मीटर तैयार किया व शांत समय में की गई मदद की जो बातें याद आई उन्हें शेयर भी किया। कु काजल अहिरवार ने कहा कि मां के साथ खाना बनाना मुझे अच्छा लगता है, कृष्णकांत अहिरवार ने कहा कि मैं अपनी मां को खाना बनाने में मदद करता हूं ,छात्रों ने कहा कि मैं अपने पिता के कामों में सहयोग करता हूं ,अनेकों छात्र छात्राओं ने शेयरिंग करते हुए कहा कि हम अपने साथी व परिजनों की अब मदद जरूर करेंगे ।इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरा व शास. हाई स्कूल सिमरा के कक्षा 10वीं ,11वीं, 12वीं के लगभग 110 छात्र-छात्राएं सहभागी हुए ।कार्यक्रम के अंत में "हम होंगे कामयाब" समूह गान श्री हरि विष्णु तिवारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं के साथ कराया गया ।आनंद सभा में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री लाल सिंह यादव ,शिक्षक श्री कमलेश गुप्ता, श्री राजीव नायक, श्रीमती उमा वंशकार, श्री सुरेंद्र पांडे, श्री पी के नामदेव ,आदि उपस्थित रहे।
फोटो :-