युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय स्वेच्छिक सेवा दिवस  

प्रेषक का नाम :- डॉ. प्रवीण जोशी
स्‍थल :- Ujjain
10 Dec, 2022

राज्य आनंद संस्थान, उज्जैन जिला इकाई द्वारा आईएफएस डॉ. किरण बिसेन वनमंडल अधिकारी की अनुमति और श्री गोविंद राठौर के विशेष सहयोग से विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस और विश्व स्वैच्छिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में नौलखी इको टूरिज्म पार्क, मक्सी रोड़ पर जंगल भ्रमण के साथ पारिवारिक टिफिन पार्टी और स्वैच्छिक सेवा का आयोजन किया गया।40 से अधिक आनंदको की उपस्थिति में नौलखी के प्राकृतिक वातावरण के बीच जंगल में घूमने का आनंद लिया। इस दौरान सभी आनंदको ने अपने जीवन के सकारात्मक पहलू और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जीवन में स्वस्थ पर्यावरण संबंधी अपने अनुभव साझा किए। सभी ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाकर इको पार्क से अनावश्यक प्लास्टिक का कूड़ा-करकट और सिंगल यूज प्लास्टिक को हटा कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3