छतरपुर आनंद उत्सव के लिए पृथक पंचायत का चयन करें: कलेक्टर संदीप जीआर
छतरपुर।आनंद विभाग द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले आनंद उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्टर संदीप जीआर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व में जिन पंचायतों में आनंद उत्सव आयोजित हो चुका है इस बार उनसे पृथक पंचायत का चयन किया जाए। उल्लेखनीय है कि 2 से 3 पंचायतों के क्लस्टर पर एक जगह आनंद उत्सव मनाया जाता है। छतरपुर जिले में आनंद उत्सव की रूपरेखा निर्धारण तथा कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है जिसमें जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को सदस्य सचिव तथा जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। समिति में एसडीएम विनय द्विवेदी, राकेश परमार, राहुल सिलाडिय़ा, निशा बांगरे, उपसंचालक सामाजिक न्याय चन्द्रसेन सिंह, पीओ डूडा, जन अभियान परिषद से आशीष ताम्रकार, नेहरू युवा केन्द्र से अरविंद यादव, महिला बाल विकास से राजीव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण से राजेन्द्र कोष्टा, शिक्षा विभाग से श्रीकांत द्विवेदी, आनंद विभाग से प्रदीप सेन, आशा असाटी, रामकृपाल यादव, शिवनारायण पटेल, कृष्णपाल सिंह परिहार तथा केएन सोमन को सदस्य मनोनीत किया गया है। आनंद उत्सव के तहत प्रथम चरण में गांव तथा शहरों में, दूसरे चरण में विकासखण्ड मुख्यालय पर तथा तीसरे चरण में जिला मुख्यालय पर आनंद उत्सव आयोजित होगा। आनंद उत्सव के तहत स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेलकूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस, पिठ्ठू/सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य गायन, भजन कीर्तन नाटक आदि किए जाएंगे। आनंद उत्सव में समाज के सभी वर्ग एवं आयु के महिला पुरूष तथा दिव्यांग नागरिक शामिल होंगे।
डाक्यूमेंट :-
Document - 1