• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम सुनोनियां में आयोजित की गई आनंद सभा 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
08 Dec, 2022

7 दिसंबर 2022 को निवाड़ी जिले की आनंदग्राम सुनोनिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों को आनंद सभा की अवधारणा से परिचित कराया गया ।इसके साथ ही कक्षा 10वीं 11वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के बीच आनंद सभा भी आयोजित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा कु रक्षा पाल द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। डी पीएल (आनंद )निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में आयोजित इस सभा में सर्वप्रथम परिचय सत्र हुआ। छात्र-छात्राओं ने 30 सेकेंड तक ताली बजाकर अपनी क्षमताओं को जाना कि हमारे अंदर असीम क्षमता होती है ,इस गतिविधि के बाद कक्षा दसवीं के छात्र शरद नायक ने कहा कि मैं वार्षिक परीक्षा में 90 परसेंट से अधिक अंक लाऊंगा ।सभा में मदद की अवधारणा को श्री पुरोहित में एक रोचक कहानी के माध्यम से स्पष्ट किया। तत्पचात सभी ने 5 मिनट शांत समय लिया व इसके बाद गिविंग मीटर तैयार किया और अपने अनुभव भी साझा किए। शिवानी कुशवाहा ने कहा कि मैं अपने सहपाठियों व छोटे बच्चों को पढ़ाई में मदद करती हूं , कु रंजना ने कहा कि मुझे बुजुर्गों की मदद करना अच्छा लगता है ग्राम टपरियां की छात्रा ने कहा कि मैं अपने से छोटे बच्चों को खिलोने देती हूं जिससे मुझे अच्छा लगता है ।कार्यक्रम का समापन*हम होंगे कामयाब* समूह गान के साथ किया। अंत में सभी छात्रों ने कहा कि अब हम अपने परिवार जनों व शिक्षकों का प्रतिदिन सम्मान करेंगे। इस सभा में प्राचार्य श्री अभिषेक पांडे , शिक्षिका आरती जैन, दीप्ति चतुर्वेदी ,शिक्षक राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।


फोटो :-