युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

दिव्यांगों के पुनर्वास में लगी टीम ने लिया अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
08 Dec, 2022

छतरपुर। बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र तथा किशोर सागर स्थित सामाजिक न्याय विभाग के कार्मिकों ने अल्पविराम कार्यक्रम के तहत आनंद की ओर सत्र में सहभागिता की। मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी की उपस्थिति में सर्वेश कुमार पटेल, संगीता प्यासी, सुनीता अहिरवार, नीलम पटेल, अभिषेक नायक, कैलाश खरे, अजय खरे, सियाराम नागर, नफीस खान आदि अल्पविराम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। आनंद की ओर सत्र के अंतर्गत सभी ने शांत समय लेकर तीन प्रश्नों पर विचार किया। उनके जीवन का आनंद क्या है तथा आनंद घटता और बढ़ता कैसे है। प्रतिभागियों ने कहा कि संबंधपूर्वक जीने, दूसरों की सेवा करने, पर्यटन करने, मदद करने, परिवार को समय देने, लक्ष्य पूर्ति करने आदि से आनंद बढ़ता है। प्रतिभागियों ने यह भी कहा कि उनके निजी मित्रों या संबंधियों के साथ दुखद घटनाएं होने के कारण उनका आनंद कम होता है। अल्पविराम के दौरान मन शांत कर प्रतिभागियों ने यह जानने का अभ्यास किया कि आनंद छोटी-छोटी चीजों में निहित है। इसके लिए बहुत अधिक सुविधा और सफलता की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागियों ने यह भी स्वीकार किया कि पशु पक्षी तथा प्रकृति के प्रति प्रेम भी उनके आनंद का कारण है।   


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1