शिवपुरी आनंदम केंद्र पर सेवाभावी गतिविधियां
शिवपुरी.. फिजिकल चौराहा शिवपुरी में जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आनंदम केंद्र महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित है। इस स्थान पर जरूरतमंद लोगों के लिए ठंड के दिनों में स्वीटर, कंबल,ऊनी टोपी,मफलर, रजाई इत्यादि की आवश्यकता है, जिन लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी हो उन लोगों से राज्य आनंद संस्थान जिला शिवपुरी द्वारा अपील की गई है कि वह ठंड वाली सामग्री को इस स्थान पर उपलब्ध कराएं जिससे कि जरूरतमंद लोग अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वस्त्र इत्यादि ले जा सकते हैं जिससे कि उनकी शीत ऋतु में आवश्यकता है पूरी हो सकें।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1