युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी आनंदम केंद्र पर सेवाभावी गतिविधियां

प्रेषक का नाम :- विजय गोयल,अध्यक्षआवाज आनंद क्लब कोलारस जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
06 Dec, 2022

 शिवपुरी..  फिजिकल चौराहा शिवपुरी में जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आनंदम केंद्र महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित है। इस स्थान पर जरूरतमंद लोगों के लिए ठंड के दिनों में स्वीटर, कंबल,ऊनी टोपी,मफलर, रजाई इत्यादि की आवश्यकता है, जिन लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी हो उन लोगों से राज्य आनंद संस्थान जिला शिवपुरी द्वारा अपील की गई है कि वह ठंड वाली सामग्री को इस स्थान पर उपलब्ध कराएं जिससे कि जरूरतमंद लोग अपनी अपनी जरूरत के अनुसार वस्त्र इत्यादि ले जा सकते हैं जिससे कि उनकी शीत ऋतु में आवश्यकता है पूरी हो सकें।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3