रतलाम आनंदकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस बाल चिकित्सालय में मनाया
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल के आह्वान पर रतलाम आनंदकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिकसेवा दिवस बाल चिकित्सालयमें जा कर मनाया। तीनवार्ड में जा कर मरीजोंको फल दे कर उनके स्वास्थ की जल्दीठीक होने की ईश्वर से प्रार्थनाकी। इस अवसरपर मास्टर ट्रेनरसीमा अग्निहोत्री, पुस्पेंद्र सिसोदिया, अमित वर्मा, ईश्वर सिंह राठौर, अशोक मेहता, पवन मकवाना , सुरेंद्र अग्निहोत्री, आदि आनंदकसाथी उपस्थित थे।
फोटो :-