युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

रतलाम आनंदकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस बाल चिकित्सालय में मनाया 

प्रेषक का नाम :- पवन मकवाना
स्‍थल :- Ratlam
05 Dec, 2022

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल के आह्वान पर रतलाम आनंदकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिकसेवा दिवस बाल चिकित्सालयमें जा कर मनाया। तीनवार्ड में जा कर मरीजोंको फल दे कर उनके स्वास्थ की जल्दीठीक होने की ईश्वर से प्रार्थनाकी। इस अवसरपर मास्टर ट्रेनरसीमा अग्निहोत्री, पुस्पेंद्र सिसोदिया, अमित वर्मा, ईश्वर सिंह राठौर, अशोक मेहता, पवन मकवाना , सुरेंद्र अग्निहोत्री, आदि आनंदकसाथी उपस्थित थे।


फोटो :-