युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

साइना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट कटनी में अल्पविराम सत्र

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, जिला कटनी ।
स्‍थल :- Katni
02 Dec, 2022

 दिसंबर 2022 *साइना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में विद्यार्थियों के बीच राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग की अवधारणा "अल्पविराम सत्र" का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंद विभाग, कटनी द्वारा आनंद विभाग का संक्षिप्त परिचय एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। उसके बाद आनंदम सहयोगी श्री बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा एक गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों क्षमता विकास के लिए प्रेरित किया गया एवं एक प्रेरणा गीत भी गाया गया। उसके बाद अनिल कांबले द्वारा बताया गया कि हम किसी की मदद करके या किसी की मदद लेकर भी स्वयं को आनंदित महसूस करते हैं। इसी आधार पर यदि हम देखें और महसूस करें कि हम स्वयं व्यक्ति और समाज को क्या-क्या दे सकते हैं। इस पर आधारित विद्यार्थियों के बीच एक सत्र "जो भी दे सको" आयोजित किया गया एवं सत्र के आधार पर बताया गया कि स्वयं को लगता है कि हमारे पास देने को कुछ भी नहीं है लेकिन यदि हम स्वयं से जुड़े तो हमारे पास ऐसा बहुत कुछ है जो हम दूसरों को दे सकते हैं । सत्र का समापन बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा एक प्रेरणादायक कहानी "समन्वय" सुना कर किया गया ।*


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1