शिवपुरी केआनंद ग्राम में बैठक
29 नवंबर 2022 को आनंदग्राम रातौर के आंगन बाड़ी केंद्र में आनंदग्राम की 15 महिलाओं के मध्य राज्य आनंद संस्थान का परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमें आशा प्रजापति,लवकुश परिहार, सावित्री सेन,विद्या सेन,शिवदयाल कुशवाहा,शांति परिहार, भोलूरावत, विद्या सेन,रेखा जाटव रामवती परिहार,द्वारिका सेन, फूलवती परिहार,अरुणा विजयवर्गीय, वैजयंती परिहार, सीमा बाबा,आशा परिहार,गीता जाटव,मंजू शर्मा,रेखा परिहार आदि सम्मिलित रही। आशा प्रजापति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सक्रिय आनंदक द्वारा"दया कर दान विद्या का हमें परमात्मा देना"प्रार्थना गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,इसके उपरांत डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अभय कुमार जैन ने राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जा रही गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। राज आनंद संस्थान की मदद की अवधारणा को स्वयं के जीवन की कहानियों के माध्यम से समझाया गया। उपस्थित प्रतिभागियों ने भी मदद की अवधारणा को जीवन में प्रसन्नता के स्तर को बढ़ाने के लिए जरूरी है,अपनी अपनी बातों को साझा किया गया। प्रतिभागियों ने आनंद विभाग जिला आनंद संस्थान कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी में आने के लिए अपनी अपनी सहमति व्यक्ति की इसके लिए 2 दिसंबर शुक्रवार को 11:00 बजे डीपीएल कार्य में आकर अल्पविराम कार्यक्रम में सम्मिलित होने की मंशा जाहिर की। इस दिन अल्पविराम कार्यक्रम,डीपीएल कार्यालय के नजदीक आनंद उद्यान में स्वैच्छिक सेवा आदि गतिविधियां की जावेगी। स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
फोटो :-