"पहली बार चाय बनाकर आत्मविश्वास से भर गया "कल्पित
27 नवंबर 2022 को चंद्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू की कक्षा में आनंद सभा का आयोजन किया गया। डीपीएल(आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में आयोजित इस सभा का शुभारंभ छात्र मयंक कोरी के द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुआ। आज की सभा में आत्मविश्वास विषय पर सत्र आयोजित किया गया ,इस सभा में आत्मविश्वास पर रोचक कहानी के साथ श्री पुरोहित ने अवधारणा स्पष्ट की ।प्रतिभागियों ने शेयरिंग करते हुए अपने जीवन में प्राप्त छोटी छोटी सी सफलताओं को बताया ,सफलताओं को याद करके शांत समय लिया और आनंदित हुए।छात्र कल्पित ने कहा कि जब मैं कक्षा 6 में पढ़ता था तब एक दिन मैंने घर में गैस जलाकर चाय बनाई थी उस दिन मैं बहुत प्रसन्न हुआ था और आत्मविश्वास से भर गया था। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के परामर्शदाता श्री मस्तराम घोष, श्री नरेंद्र परिहार एवं सुश्री नीलम यादव आदि उपस्थित रहीं।