25 वर्ष पुरानी बुराई समाप्त हो गई
निवाड़ी जिले में आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत आरक्षकों का इंडक्शन प्रशिक्षण प्रचलन में है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र पाल सिंह डावर के आदेश अनुसार दिनांक 19 नवंबर से पांच दिवसीय अल्पविराम सत्र प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस डीपीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने सभी प्रतिभागियों का परिचय अपने नाम व उनके एक गुण के साथ कराया ।यह सत्र रिश्तो पर केंद्रित रहा। सभी प्रतिभागियों ने शांत समय लेकर जाना कि कौन से रिश्ते हैं जो हमें आनंद देते हैं और वे कौन से रिश्ते हैं जिन्हें स्मरण करते ही हमारा मन दुखी हो जाता है ?कभी कभी जीवन में हम जाने अनजाने अपने मित्र, परिजनों ,सहकर्मियों से ऐसा व्यवहार कर देते हैं जिससे उन्हें ठेस पहुंचती है और आपका व्यवहार उन्हें विचलित कर देता है इससे आपकी उनसे दूरी बढ़ना स्वाभाविक है यदि जाने -अनजाने में हुए अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांग ली जाए तो हम अपने प्रिय जन से पुनः निकटता प्राप्त कर सकेंगे ,साथ ही इसके कारण अपने अंदर उत्पन्न हुए मानसिक बोझ को भी समाप्त कर सकते हैं। इसी अवधारणा पर सभी प्रतिभागियों ने क्षमा मांगने के लिए पत्र लिखा और पत्र लिखने के बाद शांत समय लेकर जो मन में भाव आए उन्हें शेयर भी किया। श्री सुरेश यादव ने कहा कि *आज 25 वर्ष पुरानी बुराई खत्म हो गई*श्री अमरदीप ने कहा कि मैं अपने चाचा से क्षमा मांगूंगा। श्री यतेंद्र दुबे ने कहा "मां बाप की सेवा सतत करूंगा "।द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ जिसे श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने प्रस्तुत की। द्वितीय दिवस के सत्र में व्ही के पुरोहित ने फ्रीडम क्लास के माध्यम से अपनी आंतरिक बुराइयों को उजागर कर सभी के समक्ष अनुभव रखें। सभी ने शांत समय लिया और अपने विचारों की शेयरिंग भी की।
फोटो :-