नवीन आनंदम केंद्र निरंतर प्रगति के पथ पर
मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा पर आधारित संचालित आनंदम केंद्र महाकाली आनंद क्लब द्वारा फिजिकल चौराहा शिवपुरी में संचालित है। इस आनंदम केंद्र पर शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र,मजिस्ट्रेट कॉलोनी,अशोक विहार एवं सोन चिरैया होटल के आसपास के रहने वाले लोगों के द्वारा उनके पास जो जरूरत से अधिक सामग्री है वह यहां पर रखते हैं और जरूरतमंद लोग यहां से निशुल्क सामग्री प्राप्त करते हैं। जरूरतमंद लोगों में सामग्री लेने लेने वाले करौंदी क्षेत्र,संजय कॉलोनी,इंदिरा कॉलोनी,फक्कड़ कॉलोनी,गौशाला तक के जरूरतमंद यहां पर आकर निशुल्क जरूरत के कपड़े स्वेटर इत्यादि ले जाते हैं। आनंदम केंद्र के संचालक मंडल में जहांगीर हुसैन, दिलीप शाक्य,अशोक शाक्य,पप्पू सेठ चक्की वाले,नारायण ठेकेदार, मोनू रजक,मोहन सिंह कोली एवं मनोज बाबरा एवं उनके मित्रों का का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस आनंदम केंद्र की एक विशेषता है संचालक मंडल के जहांगीर हुसैन भाई सुबह से शाम तक अपनी सेवाएं स्वैच्छिक रूप से निशुल्क दे रहे हैं।ठंड का मौसम शुरू हो रहा है आनंदम केंद्र संचालक मंडल द्वारा अपील की गई है कि जिनके पास जरूरत से अधिक गर्म कपड़े जैसे बच्चों की स्वेटर,शॉल,मफलर,टोपी मौजे, पजामा, गुलूबंद, कोट जर्सी,कंबल इत्यादि है यहां पर रखकर जा सकते हैं,ताकि अति जरूरतमंद लोगों को ठंड में पहनने के निशुल्क कपड़े आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।