गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कहा वह सफल होना चाहती हैं* *पटवारियों ने कहा कि वह सुखी होना चाहते हैं*
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जीआर के मार्गदर्शन में जिले में आनंद विभाग का अल्पविराम कार्यक्रम शुक्रवार को शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं ई दक्षता केंद्र जिला पंचायत में संपन्न हुआ, छात्राओं ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती हैं सफल होना चाहती हैं पर साधनों और एकाग्रता में निरंतरता की कमी उनकी बाधा है, उधर पटवारियों ने कहा कि उन्हें नौकरी तो मिल गई है पर सुख की तलाश जारी है, आनंद विभाग की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगी गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एलएल कोरी एवं प्रो शशिकांत अवस्थी के सहयोग से आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने छात्रों से संवाद करते हुए उनके जीवन का लक्ष्य और इस हेतु किए जा रहे प्रयासों को जानने की कोशिश की, छात्राओं ने कहा कि वह छतरपुर जिले से महिला आईएएस बनना चाहती है,उन्होंने खुद की आवश्यकताओं का आकलन भी किया तथा सेल्फ और बॉडी के अंतर की ओर भी उनका ध्यान गया, पूर्व धारणाओं और संवेदनाओं के पार सफलता की संभावना को भी वह देखने का प्रयास कर रही थी, उधर जिला पंचायत के ई दक्षता केंद्र में नीरज बाजपेई के सहयोग से आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पटवारियों ने कहा कि सुख का आधार कार्य से संतुष्टि है पर इस ओर वह पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रहे हैं आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने उनसे सुख समृद्धि संपन्नता पर विस्तार से संवाद किया उनकी आवश्यकताओं के निर्धारण पर भी ध्यान दिलाया दूसरों की निस्वार्थ मदद से भी लोभ से छुटकारा मिल सकता है इस तरफ भी पटवारियों का ध्यान गया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1