युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जीवन लेखनी के समय बंदियों की आंखों से छलके आंसू 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
18 Nov, 2022

राज्य आनंद संस्थान भोपाल के तत्वाधान में सब जेल निवाड़ी में दो दिवसीय (15 एवं 16 नवंबर 2022 )अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिवस डीपीएल आनंद निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा सर्वप्रथम राज्य आनंद संस्थान (आनंद विभाग )का परिचय व संस्थान से आए श्री मनु दीक्षित, श्री मुकेश करुवा, श्री अभय कुमार जैन का परिचय सभी प्रतिभागियों से कराया ।जेल में निरुद्ध बंदियों द्वारा अतिथियों का सर्वप्रथम स्वागत किया गया।सर्वप्रथम आनंदम सहयोगी श्री हरि विष्णु तिवारी द्वारा ईश वंदना प्रस्तुत कर सभी को भक्ति भाव से जोड़ा।प्रतिभागियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मास्टर ट्रेनर श्री मुकेश शर्मा जी द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ ऊर्जा देने वाली खेल गतिविधियां कराई जिससे लगभग सभी प्रतिभागी आनंदित व प्रसन्न हुए। श्री मुकेश जी ने जनजाति गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा जी के कार्यों पर भी प्रकाश डाला ।मास्टर ट्रेनर श्री अभय कुमार जैन द्वारा जीवन का लेखा-जोखा की अवधारणा स्पष्ट की गई व सभी बंदियों को कागज ,पेन देकर बचपन से लेकर अभी तक के जीवन का लेखा-जोखा तैयार करने हेतु प्रेरित किया। कुछ समय शांत रहकर प्रतिभागियों ने शेयरिंग भी की व जिन्हें उनने दुख दिया था उनसे कुछ बंदियों ने क्षमा मांगी व क्षमा मांगते -मांगते रो पड़े। कार्यक्रम के अंत में सभी बंदियों ने संगीत कार्यक्रम में सहभागिता की ।एक बंदी ने ढोलक बजाई तो किसी ने बुंदेलखंडी गीत गाया। द्वितीय दिवस सत्र का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ जिसे एक प्रतिभागी ने प्रस्तुत किया। श्री अभय जैन मास्टर ट्रेनर ने आत्म पोषण के प्रश्नों पर चर्चा की। श्री मुकेश जी द्वारा रिश्तो पर सत्र लिया गया तथा प्रतिभागियों ने शेयरिंग करते हुए किसी ने कहा कि "मैं अपने भाई से माफी मांगूगा" तो दूसरे ने कहा कि" अब मैं अपने चाचा से क्षमा मंगूगा"। एक प्रतिभागी ने स्वयं से माफी मांगने की बात कही। इस अल्पविराम कार्यक्रम में लगभग 125 बंदी, सहायक अधीक्षक सब जेल निवाड़ी श्री विकास जैन सहित जेल स्टाफ ने सहभागिता की।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3