मुरैना जिले की आनंद टीम ने एक गरीब बस्ती में जाकर उन्हें साड़ी, शर्ट, खील सामान वितरित किया गया
राज्य आनंद संस्थान की आनन्द की अवधारणा के अनुसार हर घर दिवाली के तहत मुरैना जिले की आनंद टीम ने एक गरीब बस्ती में जाकर उन्हें साड़ी, शर्ट, खील + बताशे, दिया+बाती फुलझड़ी , मिठाई और अन्य सामान उपलब्ध कराया। लगभग 20 जरूरतमंद परिवारों को यह सामान वितरित किया गया । मुरैना जिले के नए नोडल अधिकारी श्री श्याम सिकरवार जी के नेतृत्व में सभी ने इनको सामान देकर आनंद की अनुभूति की ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1