युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मुरैना जिले की आनंद टीम ने एक गरीब बस्ती में जाकर उन्हें साड़ी, शर्ट, खील सामान वितरित किया गया

प्रेषक का नाम :- श्याम सिंह सिकरवार जिला नोडल अधिकारी मुरैना
स्‍थल :- Morena
17 Nov, 2022

राज्य आनंद संस्थान की आनन्द की अवधारणा के अनुसार हर घर दिवाली के तहत  मुरैना जिले की आनंद टीम ने एक गरीब बस्ती में जाकर उन्हें साड़ी, शर्ट, खील + बताशे, दिया+बाती फुलझड़ी , मिठाई और अन्य सामान उपलब्ध कराया। लगभग 20 जरूरतमंद परिवारों को यह सामान वितरित किया गया । मुरैना जिले के नए नोडल अधिकारी श्री श्याम सिकरवार जी के नेतृत्व में सभी ने इनको सामान देकर आनंद की अनुभूति की ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3