छवि ने आत्मविश्वास से कहा "मैं कलेक्टर बनूंगी"
14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से शासकीय हाई स्कूल नैगुवा में आनंद सभा आयोजित की गई। इस सभा का आयोजन डीपीएल (आनंद ) व्ही के पुरोहित व अतुल अरजरिया आनंद सहयोगी द्वारा किया गया ।सभी बच्चों ने *हम होंगे कामयाब* प्रेरक समूह गीत गाया व आनंदित हुए । कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र-छात्राओं ने अपना नाम व जीवन में क्या करना चाहते हैं और क्यों ? के साथ परिचय दिया ।श्री पुरोहित ने आत्मविश्वास शब्द की अवधारणा स्पष्ट करते हुए बताया कि अपने ऊपर विश्वास होना ही आत्मविश्वास है सभी छात्र छात्राओं ने कुछ समय शांत रहकर स्मरण किया कि वे कौन-कौन से कार्यों में अब तक सफल हो चुके हैं तथा सभी प्रतिभागियों ने अपनी सफलता की सूची बनाइ।तत्पश्चात ब्लैक बोर्ड पर सभी छात्र छात्राओं को अपनी सफलता की सील बनाने हेतु भी प्रेरित किया गया । अंत में छात्र-छात्राओं ने शेयरिंग की व छात्रा कुमारी छवि कुम्हार ने कहा कि *मैं कलेक्टर बनूंगी *छात्रा के इस आत्मविश्वास पर सभी ने जोरदार तालियां बजाई। कार्यक्रम में प्राचार्य बृजेश गोलिया, शिक्षक लक्ष्मीनारायण नामदेव ,अतुल अर्जरिया व कक्षा 9वी एवं 10वीं के लगभग 45 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1