• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शासकीय हाईस्कूल जुगयाई में आयोजित की गई आनंद सभा 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
12 Nov, 2022

12 नवंबर 2022 को शासकीय हाई स्कूल जुगयाई में कक्षा दसवीं के छात्र- छात्राओं के बीच आनंद सभा आयोजित की गई ।यह सभा डीपीएल (आनंद) निवाड़ी वीके पुरोहित द्वारा आयोजित की गई ।सर्वप्रथम प्रतिभागियों ने अपना परिचय नाम व अपने एक गुण के साथ दिया। सभी छात्र-छात्राओं में 30 सेकंड में  अधिकतम तालियां बजाई व जाना कि हमारे अंदर कितनी क्षमताएं होती है ।यह सत्र प्रमुख रूप से \'मदद \'पर केंद्रित रहा ।सभी छात्र-छात्राओं ने गिविंग मीटर तैयार किया व शांत समय के बाद अपने विचारों की शेयरिंग भी की ।कु मुस्कान ठाकुर ने कहा कि मैंने एक घायल चिड़िया की मदद की थी जिसके बाद मुझे बहुत अच्छा लगा, कुमारी शैली झा ने बताया कि मैं अपनी मां को खाना बनाने में मदद करती हूं ।कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राएं, शिक्षक दिनेश कुमार गुप्ता सुजीत खरे, संजीव नायकआदि उपस्थित रहे।


फोटो :-