क्षमा मांगकर हल्का लग रहा है।
10 नवंबर 2022 को अशासकीय गुरुकुल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, पृथ्वीपुर में आनंद सभा का आयोजन किया गया। डी पी एल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा इस आनंद सभा में कक्षा 9वी एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सभा में सर्वप्रथम सभी बच्चों ने 30 सेकंड में 100 से ऊपर तालियां बजाई व जाना कि हमारी क्षमताएं कितनी विशाल है । आज की यह सभा *क्षमा*पर केंद्रित रही ,सभी छात्र-छात्राओं ने 5 मिनट शांत समय लेकर अपने अंदर देखा कि उन्होंने अपने रिश्तो में किस-किस से जाने- अनजाने में बुरा बोला है ,तत्पश्चात कुछ छात्र-छात्राओं ने अपनी शेयरिंग के दौरान ही अपनी सहेली /मित्र से क्षमा माफी मांगी ।अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि "अब हमें हल्का लग रहा है "।इस कार्यक्रम में श्री अखिलेश जोशी प्राचार्य ,मालती जैन ,सविता सिसोदिया ,अनीता श्रीवास्तव व लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
फोटो :-