आनन्दम् केन्द्र से समाजसेवियों ने जरूरतमंद मां की बिटिया की शादी के लिए दी अलमारी,दरवाजे के बर्तन और साड़ियां
आनन्दम् केन्द्र जरूरतमंदों के लिए बन रहा है खुशियों का खजाना: एस डी एमअम्बाह: मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की सबको खुशियां सबको आनंद की अवधारणा पर आधारित आनंदम केंद्र अंबाह द्वारा आज आचार्य आनंद टीम के सहयोग से अभिनव पहल करते हुए एक सफाई कर्मी की बिटिया की शादी धूमधाम से करने हेतु दरवाजे पर दोनों ओर लगाए जाने वाले बर्तनों का सेट, अलमारी और साड़ियां समाजसेवी सुधीर आचार्य, अरविन्द मावई,अजय जैन, विश्वनाथ गुर्जर, बालकृष्ण शर्मा, दुष्यंत सिंह तोमर, अंकित मिश्रा, मनोज पंडित, बिंदुसार सिंह तोमर,महेंद्र सखवार द्वारा भेंट की गईं। इस अवसर पर आनन्दम् केन्द्र के संचालक बच्चूलाल गुप्ता भी मौजूद थे। इस कार्य की सराहना करते हुए एस डी एम राजीव समाधिया ने कहा कि आचार्य आनंद टीम के सेवा कार्यों और समर्पित भाव की जितनी तारीफ की जाए कम है। आज़ बिटिया की शादी धूमधाम से करने में जिस तरह से आचार्य टीम ने आनन्दम् केन्द्र के माध्यम से पहल की है वह सराहनीय पहल है। इस तरह के सेवा कार्यों में सभी को आगे बढ़कर मदद करना चाहिए। समाधिया ने कहा कि आनन्दम् केन्द्र लोगों के लिए खुशियों का खज़ाना साबित होगा। समाजसेवी डॉ सुधीर आचार्य ने कहा कि आनन्दम् केन्द्र के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को खुशियां मिल सकें, यही प्रयास है। यह व्यापक जन सहयोग से सम्भव होगा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1