चौसठ योगिनी मंदिर में आनन्द अल्प विराम कार्यक्रम सम्पन्न
मुरैना: मितावली स्थित 64 योगिनी मंदिर परिसर में मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के प्रमुख कार्यक्रम आनंद अल्पविराम का आयोजन आचार्य आनंद क्लब मुरैना द्वारा किया गया। आनंद अल्पविराम कार्यक्रम का शुभारंभ सद्भाव प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर डॉ सुधीर आचार्य ने आनंद की ओर और स्वयं की अंतः -वाह्य दशा -दिशा के लिए अल्पविराम कराते हुए कहा के आनंद बाजार से खरीद कर लाने वाली वस्तु नहीं है और ना ही हमारे सुख सुविधाओं के लिए संयोजित की गई वस्तुओं में और संसाधनों में आनंद है,आनंद के लिए स्वयं के अंतः और वाह्य स्वरूप में एकरूपता आवश्यक है। स्वयं की स्वयं से मुलाकात करके आनंद की बारिश में नहाया जा सकता है। इस अवसर पर शांत रहकर स्वयं का आत्म अवलोकन किया गया। आयोजन की रूपरेखा आनन्दक दुष्यंत सिंह तोमर ने प्रस्तुत की। संचालन विश्वनाथ सिंह गुर्जर ने किया और व्यवस्था प्रभारी अंकित मिश्रा रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1