"जो भी दे सको"
मंगलवार गुरु नानक जयंती के अवसर पर बनवासी सहरिया छात्रावास फतेहपुर शिवपुरी में कक्षा 9 से 12 वीं के 30 छात्रों के मध्य राज्य आनंद संस्थान का ऑफलाइन आनंदसभा का आयोजन "जो भी दे सको" मॉड्यूल के तहत किया गया। सेवा भारती छात्रावास के वार्डन श्री करण जी को आनंद सभा की पुस्तक सप्रेम भेंट की गई एवं उनके द्वारा साप्ताहिक ऑफलाइन आनंद सभा का आयोजन करने के लिए आमंत्रण किया गया। छात्रों के मध्य ताली बजाना,सांस लेना एवं छोड़ना एवं मौन रहते हुए सांसो को महसूस करना आदि एक्टिविटी कराई गई।आलू अर्जुन वीडियो दिखाकर मदद करने की प्रेरणा दी गई। ऊर्जा में भाग-2 के तहत एड़ी और पंजों के बल खड़े होने की गतिविधि कराई गई। छात्रों को बताया गया दूसरों की मदद करने से ना केवल हमें खुशी मिलती है बल्कि हमें अच्छा भी महसूस होता है। छात्रों ने आपस में प्रोत्साहित के लिए प्रेरित किया गया। आनंद सभा सत्र के समापन पर छात्रों के मध्य टॉफी का वितरण किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1