युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

निवाड़ी जिले का  पांच दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम सत्र संपन्न   

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
01 Nov, 2022

निवाड़ी जिले के आनंदकों के लिए विशिष्ट रूप से आयोजित ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम जो दिनांक 27 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर 2022 को संपन्न हो गया । इस पांच दिवसीय अल्पविराम यात्रा में मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र असाटी , श्री सुधीर आचार्य , डॉक्टर रूपा आनंद , श्रीमती विनीता कुलश्रेष्ठ व श्री प्रदीप महतो के सहयोग से जिले के आनंदको ने अल्पविराम की अवधारणा को समझा । प्रथम और अंतिम दिवस राज्य आनंद संस्थान भोपाल के सीईओ डॉ अखिलेश अर्गल ने बताया कि अल्पविराम हमें अपने अंदर झांकने को प्रेरित करता है जब हम निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करें तभी आनंद आता है ।श्री सुधीर आचार्य जी ने अल्पविराम की महत्ता प्रतिपादित करते हुए कहा कि "मैं हूं कौन ,यह बताता है मौन"।इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद निवाड़ी की छात्र छात्राएं व मेंटर अधिक संख्या में सहभागी हुए । इस कार्यक्रम के समन्वयक श्री व्ही के पुरोहित डी पी एल निवाड़ी रहे।


फोटो :-