अब हम नशा नहीं करेंगे
उप जेल निवाड़ी में राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में डीपीएल (आनंद )निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा अल्पविराम का सत्र आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ श्री पुरोहित ने उपस्थित सभी कर्मचारी व बंदियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।तत्पश्चात राज्य आनंद संस्थान का परिचय और संस्थान द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया ।उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं का परिचय देते हुए कुछ प्रतिभागियों का परिचय भी हुआ । प्रतिभागियों की सक्रियता बढ़ाने व(I Can do) *मैं कर सकता हूं*की अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए 30 सेकंड तक सभी से ताली बजाई व सभी ने गिनती भी की। 30 सेकंड में बड़ी संख्या में ताली बजा लेने पर प्रतिभागी आनंदित हुए व अपनी क्षमताएं भी पहचान सके। सत्र को आगे बढ़ते हुए "फ्रीडम गिलास "के माध्यम से श्री पुरोहित ने अपनी स्वयं की बुराइयों को शांत समय में कैसे पहचाना व बुराइयों को छोड़कर सकारात्मक दिशा में किन तरीकों को अपनाया ,सभी के समक्ष सत्र में रखा। सभी प्रतिभागियों ने शांत समय भी लिया व सभी बहुत आनंदित हुए ।कार्यक्रम के अंत में 5 प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से कहा कि"अब हम नशा नहीं करेंगे" । अल्पविराम सत्र में लगभग120 बंदी ,अधीक्षक उप जेल श्री विकास जैन व जेल में कार्यरत स्टाफ भी उपस्थित रहा।