युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

बंदियों के बीच अल्पविराम कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- Abhay Kumar Jain,dpl Anand vibhag shivpuri
स्‍थल :- Shivpuri
30 Oct, 2022

 30 अक्टूबर 2022 आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अभय कुमार जैन सर्किल जेल शिवपुरी के सभा कक्ष में लगभग 21 बंदियों के बीच अल्पविराम कार्यक्रम का (सीसीडी) कनेक्शन,करेक्शन और डायरेक्शन सत्र लिया गया इस सत्र की शुरुआत "इतनी शक्ति हमें देना दाता"प्रार्थना गीत से की गई,इसके उपरांत बंदियों के बीच स्वयं के जीवन की कहानी के माध्यम से स्वयं कीस्वयं से मुलाकात,अंतरात्मा की आवाज को ऑनलाइन प्रेरक गीत "तोरा मन दर्पण कहलाए" सुनाया गया इसके उपरांत लगभग 5 मिनट का शांत समय दिया गया।3 बंदियों ने अपने-अपने तरह से अंतरात्मा की आवाज की सहभागिता की गई।सभी बंदी भाइयों को डायरी एवं पेन वितरित किए गए।इस कार्यक्रम में पांच बंदी भाई आजीवन कारावास के सम्मिलित हुए,उन्होंने भी पांच दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम में सहभागिता करने का संकल्प किया।