आनंदम स्थल प्रगति की ओर
शिवपुरी में राज्य आनंद संस्थान का *आनंदम केंद्र चलो अभियान 2022* के तहत शिवपुरी कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख,गैर शासकीय संगठनों एवं आनंदको को पत्र लिखकर आह्वान किया है कि वे अपने संस्थाओं के सदस्यों से अनुरोध करें कि अति जरूरतमंद लोगों को दिवाली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अपने घरों में जो वस्तुएं उनके उपयोग में नहीं आ रही है, और वे वस्तुएं उपयोगी हैं, उन्हें फिजिकल चौराहा शिवपुरी स्थित आनंदम केंद्र पर जरूर पहुंचा दे, जिससे वहां से जरूरतमंद व्यक्ति उन वस्तुओं को निशुल्क और खुशहाल होकर प्राप्त कर सकें अभियान अंतर्गत शहर के समस्त वार्डों में ई-रिक्शा पर आनंदम केंद्र के बैनर लगे हुए हैं एवं माइक सिस्टम से बोल बोल कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिकाधिक लोगों को आनंदम केंद्र चलो अभियान 2022 के लिए जागरूक कर सकें।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1