"एक दीया खुशी, प्रेम, सौहार्द और मदद का भी जलाकर ,जरुरतमंदों की दीवाली जगमग करें,- प्रमुख सचिव(आनंद विभाग) "संजीव कुमार झा"
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग कि सकल्पना पर जिलाधीश श्री मनीष सिंह एवं नोडल अधिकारी आनंद श्रीमती वंदना शर्मा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे "हर हर दिवाली" अभियान में सहभागी बने मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजीव कुमार झा ने इंदौर जिले में "हर घर दिवाली अभियान" के तहत किए जा रहे सेवा व मदद के प्रकल्पों मैं सहभागिता कर आनंदम केंद्रों (नेकी की दीवार) के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए इंदौर वासियों दी जा रही आवश्यकता से अधिक वस्तुओं और जरूरतमंदों द्वारा सामग्री पाने की खुशी की प्रक्रिया का अवलोकन किया इसी क्रम में जरूरतमंद लोगों के साथ दिवाली मनाने संजीव कुमार झा पितृ पर्वत स्थित आनंदम केंद्र पहुंचे वहां रह रहे ऐसे निराश्रित बुजुर्ग जिन्हें या तो अपने परिवार के लोगों ने त्याग दिया है क्या ऐसे लोग जो पूरी तरह निराश्रित है ऐसे बुजुर्गों के बीच श्री झा एवम योगेश झा एक पारिवारिक सदस्य के रुप में उपस्थित हुए उनके साथ समय बिताकर बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन परोसा, फुलझडिय़ां चली रंगोली बनी,यानी प्रकाश के पर्व दीपावली की इस खास अवसर पर उन्होंने कहा- "हमें एक दीया जरूरतमंदों की मदद उनके प्रति प्रेम,विश्वास व सौहार्द का भी जला कर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना चाहिए ताकि इनके उदास चेहरे की मुस्कान और दुआऐं आपके जीवन को भी खुशियों के रंगों से भर देगी।राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की गतिविधियों के संचालन इंदौर के आनंदको, स्वयं सेवकों की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि इंदौर में प्रदेश का एक आदर्श आनंद केंद्र विकसित होगा आनंद उल्लास की गतिविधियों के साथ कैसे जीवन को खुशहाल बनाया जाए इसके लिए इस स्थान अल्पविराम प्रशिक्षण केंद्र के रूप में आनंद केंद्र विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने होटल सयाजी विजय नगर स्थित चंद्रावत पेट्रोल पंप पर बनी छोटी नेकी की दीवार का अवलोकन किया जहां पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने वाले लोग सामग्री रख रहे थे और आसपास मेघदूत क्षेत्र की चाट चौपाटी पर खाने की आस में घूम रहे लोग वहां से कपड़े एवं फ़ूड ATM से भोजन प्राप्त कर रहे थे यह देख कर उन्होंने कहा यह छोटा प्रयास पर लोकहित में बड़ा उपयोगी है। श्री संजीव कुमार झा ने राज्य ने संस्थान के प्रकल्पों की सराहना करते हुए। जिले में संचालित आनंद की गतिविधियों के लिए जिलाधीश श्री मनीष सिंह एवम नोडल अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा एवम जिला संपर्क व्यक्ति विजय कुमार मेवाड़ा की प्रशंसा की। उनके साथ यश पराशर आनंदम सहयोगी दिनेश चौधरी निर्लेश तिवारी एवं जिले की टीम का भी उत्साहवर्धन किया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1