युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अम्बाह में हुआ आनन्दम केन्द्र का शुभारंभस्वयं की खुशी के लिए , आसपास के वातावरण को खुशनुमा बनाएं : एसडीएम राजीव समाधिया

प्रेषक का नाम :- बच्चूलाल गुप्ता संचालक एवं आनदं सहयोगी आनंदम केंद्र अम्बाह
स्‍थल :- Morena
26 Oct, 2022

 मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की आनंद अवधारणा पर आधारित नेकी की दीवार अब आनंदम केंद्र के रूप में जानी जाएंगी। अंबाह में शहर के मध्य, पुराना थाना रोड पर आनन्दम केन्द्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम राजीव समाधिया, नगर निरीक्षक जितेंद्र नगायच, संचालक बच्चूलाल गुप्ता, अखिलेश शर्मा,पार्षद कविन्द सिंह तोमर, राजेश कपासिया, समाजसेवी गिर्राज चौधरी साधू सिंह राठौर एडवोकेट रामनिवास तोमर, खुशी लाल श्रीवास, विजय गुप्ता, जिला आनंद विभाग के संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, मास्टर ट्रेनर मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान डॉ सुधीर आचार्य ने संयुक्त रूप से लक्ष्मी गणेश जी और सरस्वती जी का पूजन कर किया। शुभारंभ मौके पर उपस्थित जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को मनमुताबिक उपहार दिए गए। कार्यक्रम में एसडीम राजीव समाधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा पर संचालित आनंदम केंद्र जरूरतमंद लोगों के लिए एक अभिनव पहल है। जिसके माध्यम से उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति सहज रूप में हो रही है जिन लोगों के पास आवश्यकता से अधिक उपयोग की वस्तुएं हैं वह इन केंद्रों पर शिक्षा से दे जाते हैं और जिन्हें इनकी जरूरत है वह बिना किसी संकोच के ले जाते हैं। इससे यह समझ में आता है कि स्वयं को खुश रखना है तो आसपास के वातावरण को इस सेवा भाव से खुशहाल रखा जा सकता है। एसडीएम राजीव समाधिया ने आचार्य आनंद टीम के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि मुरैना जिले में निस्वार्थ सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य करने का कार्य आचार्य अनंतिम कर रही है इन लोगों के सहयोग से आनंदम केंद्र की अवधारणा पूर्णता सफल होगी।इनका रहा विशेष सहयोग जरूरतमंदों को आज वितरित की सामग्री के संग्रह और वितरण में बच्चू लाल गुप्ता, नरेश चंद जैन, अरविन्द मावई, बालकृष्ण शर्मा, दुष्यंत सिंह तोमर, विश्व नाथ गुर्जर,अंकित मिश्रा, सुधीर आचार्य, गिर्राज चौधरी, साधू राठौर, महेंद्र सखवार, रामेश्वर का विशेष सहयोग रहा।।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1