दीपावली की रात अस्पताल में भूखे लोगो के लिए खाना लेकर पहुंचें आनदंम टीम के सदस्य
दीपावली की रात अचानक सूचना मिली कि शासकीय अस्पताल अंबाह में कुछ लोग भोजन न मिलने के कारण परेशान हैं, भूखे हैं। हम ने प्रगति जी को कहा इतने बड़े त्यौहार पर किसी का भूखे रहना ... वह हमारे भाव को समझ गईं और तुरंत पूड़ी बनाने जुट गई। इस बीच हमने अपने साथी देव गुर्जर और दुष्यंत तोमर को सूचना दी,तो वह भी आ पहुंचे। दुष्यंत जी को अस्पताल भेजा गया कि भूखे लोगों को आश्वस्त करें कि उनके लिए भोजन तैयार हो रहा है। साथ ही और कोई परेशानी हो तो वह वहां जाकर देखकर बताएं। खैर! कुछ देर बाद हम पुड़ी सब्जी,खीर, मिठाई लेकर देव गुर्जर के साथ पहुंच गए,तब तक अन्य साथी बालकृष्ण शर्मा, महेंद्र सखवार , अरविन्द मावई जी भी पहुंच चुके थे। दोनों लोगों को भोजन कराने के दौरान हमने देखा कि दीपावली पर्व पर भी कम्पाउन्डर और नर्सिंग स्टाफ पूरी तन्मयता से सेवा में लगा है। उनके लिए भी मिठाई के डिब्बे मंगवाए और सबको भेंट कर दीपावली पर उनके सेवा भाव के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। इसके लिए आचार्य आनन्द टीम के साथियों का भी विशेष आभार जो रात ग्यारह बजे भी तुरंत आ पहुंचे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1