युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम भरड़ में हर-घर दिवाली अभियान मनाया गया।

प्रेषक का नाम :- shirish suman sharma, DPL, RAS Shajapur
स्‍थल :- Shajapur
26 Oct, 2022

हर घर दिवाली (एक दीप सबके लिए दुआ का) अभियान अंतर्गत आनंद ग्राम भरड़ जिला शाजापुर में आनंदकों की टीम के द्वारा संसाधन विहीन परिवारों के बीच दीपावली की खुशियॉं बांटी गई। इस अवसर पर परिवारों के साथ समय बिताकर उनके घर की साज सज्जा, वंदनवार सजाये गये एवं उपहार स्वरूप बेडशीट, मिठाई, खिलौने, पटाखे, दीपक, रूई, तेल माचिस, प्रसाद आदि सामग्री भेंट की। आनंदको की टीम को अपने बीच पाकर परिवार की महिलाएं बच्चे खुशी से भर गये। 25 संसाधन विहीन परिवारों के बीच दिनभर आनंदको द्वारा समय व्यतीत किया गया और दीपावली की शुभकामनाएं दी। टीम में श्रीमती नीता मेहता, श्यामलाल कारपेटर, घनश्याम पाटीदार, संतोष भावसार एवं अन्य आनंदको द्वारा भाग लिया गया। टीम का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री शिरीष सुमन शर्मा ने किया। राज्य आनंद संस्थान की इस पहल की आनंद ग्राम के सभी लोगों द्वारा सराहना की गई और अवगत कराया गया कि उन्हें भी इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रेरणा मिलती है और प्रयास यह किया जायेगा कि भविष्य में आनंद ग्राम के कोई भी संसाधन विहीन परिवार संसाधनो के अभाव में दुखी ना हो। आनंद ग्राम के पूर्व सरपंच किशोर सोलिया वर्तमान सरपंच श्री अमृतलाल एवं श्री सवाईसिंह नाहर ने इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना की और आश्वस्त किया कि भविष्य में राज्य आनंद संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों में वे भी अपनी सहभागिता पूर्ण मनोयोग से देंगे। 


फोटो :-