युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शाजापुुर कलेक्‍टर ने  संसाधन विहीन परिवारों के बीच पहुंचकर बाटी दीपावली की खुशियां

प्रेषक का नाम :- shirish suman sharma, DPL, RAS Shajapur
स्‍थल :- Shajapur
28 Oct, 2022

 23 अक्टूबर को प्रकाशपर्व पर हर घर दिवाली अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शाजापुर श्री दिनेश जैन ने अचानक कांजा खेड़ा की सुदूर बस्ती के साधनविहीन परिवारों के बीच पहुंचकर शुभकामनाएं देते हुवे उपहार स्वरूप मिठाई,पटाखे,बेडशीट,रंगोली, दीपक और अन्य सामग्री स्वयं प्रत्येक परिवारों में पहुंचकर भेट करते हुवे कहा की सभी परिवार आपस में मिल जुलकर आनंद के इस त्योहार को मनाएं । इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान से जुड़े आनंदकों द्वारा घरों में वंदनवार लगाए गए और रंगोली भी बनाई ।अचानक कलेक्टर को अपने बीच पाकर बस्ती के बच्चो, महिलाओं,और युवाओं में उत्साह का वातावरण व्याप्त हो गया ।इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया की आनंद और समृद्धि के इस त्योहार पर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवारों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ मदद जरूर कर स्वयं भी आनंदित होकर दूसरो को भी आनंदित करे और Joy of giving का बेहतरीन अनुभव प्राप्त करें ।दीपावली के इस पावन पर्व पर समाज के हर घर में खुशियां पहुंचे तभी इस त्योहार की सार्थकता होगी ।इस अवसर पर आनंदक हेमंत दुबे,दीपक शर्मा, शिरीष सुमन शर्मा भी साथ रहे ।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2