युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के "हर घर दीवाली अभियान" के तहत उदास चहरों पर मुस्कान बांट रहे इंदौरी आनंदक व जनप्रतिनिधि

प्रेषक का नाम :- प्रकाश (पप्पी) शर्मा विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति इंदौर
स्‍थल :- Indore
26 Oct, 2022

 राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की संकल्पना व जिला प्रशासन की अपील द्वारा इंदौर  जिले मैं चल रहे "हर घर दिवाली अभियान" के तहत यशवंत निवास रोड स्थित आनंदम केंद्र पर माननीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया प्रकाश पप्पी शर्मा द्वारा जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की गई श्री हार्डिया में हर घर दिवाली अभियान का आशय स्पष्ट करते हुए  कहा कि समाज के संपन्न व्यक्ति समाज के जरूरतमंद तबके की छोटी-छोटी मदद करें तो समाज में मानवीयता और परस्पर विश्वास को बढ़ावा मिलेगा इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान की संकल्पना पर आधारित आनंदम केंद्र यशवंत निवास रोड इंदौर संचालक श्री प्रकाश पप्पी शर्मा एवं साथियों द्वारा द्वारा जिले वास्तविक रुप से जरूरतमंद लोग जिनमें ऐसे गरीब परिवार जिनके मुखिया कोरोना काल में दिवंगत हुए, जो शारीरिक रूप से अक्षम है, जो निराश्रित है विधवा,है ऐसे परिवारों को चयनित कर इनकी दिवाली रोशन करने के उद्देश्य से सहयोग स्वरूप दीवाली किट किट देकर जरूरतमंदों की मदद का प्रयास किया राज्य आनंद संस्थान के समन्वयक विजय कुमार मेवाड़ा ने इस प्रयास को आत्मीय और अलौकिक आनंद की अनुभूति के साथ मानवीयता के  सार्थक प्रयास बताया। जिससे आज 100 परिवारों के जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पार्षद एमआईसी मेंबर नंदकिशोर जी पहाड़िया त्रिलोक जी खत्री समाजसेवी लेखराज जी नरावर्ले हेमराज जी लोट अतुल निहाल कर मोहसिन खान तेजस जाड़े  चैन सिंह आंवले बम साहब वकील सिकंदर उपस्थित थे 101 लोगों को पूजन की सामग्री बाटी


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1