आनंदम केंद्र संस्था परपीड़ाहर इंदौर में "हर घर दीवाली अभियान" के तहत 100 परिवारों के उदास चहरों पर बांट रहा मुस्कान
राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भोपाल की संकल्पना पर इंदौर जिलाधीश श्री मनीष सिंह एवं नोडल अधिकारी (आनंद) श्रीमती वंदना शर्मा की अपील से जिले मैं चल रहे "हर घर दिवाली अभियान" से आशय है कि समाज के संपन्न व्यक्ति समाज के जरूरतमंद तबके की छोटी-छोटी मदद करें तो समाज में मानवीयता और परस्पर विश्वास को बढ़ावा मिलेगा
इसी क्रम में राज्य आनंद संस्थान की संकल्पना पर आधारित आनंदम केंद्र संस्था पर पीड़ा हर इंदौर द्वारा जिले वास्तविक रुप से जरूरतमंद लोग जिनमें ऐसे गरीब परिवार जिनके मुखिया कोरोना काल में दिवंगत हुए, जो शारीरिक रूप से अक्षम है, जो निराश्रित है विधवा,है ऐसे परिवारों को चयनित कर इनकी दिवाली रोशन करने के उद्देश्य से सहयोग स्वरूप 10 किलो गेहूं व 15 दिन के लिया पर्याप्त मात्रा का किराना समान के साथ दीपावली के लिए आवश्यक सभी सामग्री दीए पटाखे साड़ी सामग्री का किट देकर जरूरतमंदों की मदद के प्रयास से आत्मीय और अलौकिक आनंद की अनुभूति संग मानवीयता के सार्थक प्रयास से 100 परिवारों के जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।अम्मा जी की कहानी सुनो अम्मा जी की जुबानी
हर हर दिवाली अभियान के तहत ऐसे जरूरतमंद परिवारों को ढाई ढाई हजार रुपये का राशन दिया गया। अम्मा के चार बेटे थे चारों दिवंगत हो गए 3 बहुए छोड़ कर चली गई एक बहू पास थी उसका भी देहांत हो गया वर्तमान में अम्मा के साथ इनकी 3 व 5 वर्ष पोती रहती है और दुनिया में कोई नहीं ऐसे जरूरतमंद लोगों को चुन-चुन कर राशन वितरण करना हमारे मानव जीवन की सार्थकता प्रकट करता है।
प्रकल्प में सहयोगी भाग्य श्री राधेश्याम साबू, सुशील श्रीवास्तव, विजय कुमार मेवाड़ा, प्रकाश शर्मा, गौरी शंकर लखोटिया, निर्मला भराडिया, अरुण चौधरी, बालकृष्ण नीमा, सुमन द्विवेदी, सुनील खुराना, विजय बडगूजर, गुलशन अरोड़ा एवं अन्य साथियों के सहयोग से प्रकल्प सार्थक हुआ।
आओ एक प्रयास हम सब करें जिससे , जिससे हर घर दीवाली मने"
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1