युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

राज्य आनंद संस्थान की पहल पर भोपाल के बापु नगर बस्ती में हर घर दिपावली उत्सव 2022 हषो॔उल्लास से आयोजित हुआ

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, मास्टर ट्रेनर
स्‍थल :- Bhopal
26 Oct, 2022

 दिवाली पर सभी परिवार अपने अपने घर पर अपने परिवार के साथ दिपावली 2022 का उत्सव बडे धूमधाम से मना रहे है पर दुनिया में ऐसे परिवार भी है जो इस दिपावली उत्सव को मनाने के लिए खुशियों का इंतजार कर रहे है ऐसे घरो और परिवारो में भी दिवाली की खुशियाँ आऐ इसके लिए इस बार म.प्र.शासन के आनंद विभाग के आनंद संस्थान ने अदभुत पहल करते हुऐ हर घर दिवाली अभियान की शुरूआत करते हुऐ जरूरतमंद के साथ यथाशक्ति अपनी खुशियों को बाँटने और अपनी दिवाली खुशियों में सहभागीदार बनाने के इस पुनीत और नरसेवा नारायण सेवा का अवसर प्रदान किया जिसके हमने अपनी जिला आनंद टीम के साथ भी इस पुनीत भाव में सहयोग करने का अवसर मे अपनी यथाशक्ति करते हुऐ भोपाल के बापु नगर बस्ती में जरूरतमंदों को दिवाली के पैकेट वितरित किए जिसमें मिठाई फुलझड़ी, फटके, माचिस, मोमबत्ती, मुरमुरे, बताशे, चिरौंजी, लाई, दीपक आदि वितरित किए। जिससे बस्ती के नागरिकगण, बच्चे, युवा, वृद्ध, महिलाऐॕ मे अपार हष॔ प्रदर्शित करते आनंद उल्लास मनाया | उनकी दिपावली के रोशन करने और शुभ दिपावली बनाने के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया | जिसमें में राज्य आनंद संस्थान के आनंद मास्टर ट्रैनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जी, श्री मुकेश बिले जी,श्री दिपक जी, श्री अमन जी और सुश्री आरती मिश्रा जी और जिला आनंद टीम की सहभागिता रही ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3