आनंद ग्राम नैनोद में सरपंच पंच व नागरिकों ने ग्राम की समृद्धि व खुशहाली के लिए लिया "अल्पविराम"
इंदौर के आनंद ग्राम नैनोद मैं बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम के सरपंच पंच एवं रहवासी संघ के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया। इस अवसर पर आनंदग्राम की संकल्पना उद्देश्य ओर कैसे स्वयं खुश रहते हुए सामुदायिक सहयोग से ग्राम वासियों की खुशहाली के स्तर को बढ़ाया जा सकता है इस विषय पर चर्चा जिला संपर्क व्यक्ति आनंद श्री विजय मेवाड़ा ने की। राज्य आनंद संस्थान के अल्पविराम कार्यक्रम के विषय में आनंदम सहयोगी श्री दिनेश चौधरी ने राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया।श्री यश पाराशर अल्पविराम से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। श्री राजेश सिसोदिया ने गांव के सरपंच श्री सुरेंद्र का स्वागत कर गांव के एक व्यक्ति की मदद से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया। बैठक के पूर्व ऐलन सिटी कॉलोनी से पंच श्री शिव बहादुर सिंह के समाज के प्रति द्रष्टिकोण नकारात्मक था। जब हमारा सत्र शुरू हुआ उनके कदम थमे, जो जा रहे थे वे रुक गए। सत्र जीवन का लेखा (मदद) पर केंद्रित रहा जिसके बाद कुछ साथी स्वप्रेरणा से ग्राम की मदद के लिए आगे आए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हवलदार श्री अनिल सैनी ने कहा इस गांव में रहने आया हूं इस गांव की मिट्टी का कर्ज चुकाने के प्रयास में इस गांव के बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर सेना के लिए तैयार करूंगा।
एक निजी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती नीतू जैन गांव के बच्चों की कैरियर काउंसलिंग और उनके लेकर कुछ करती हूँ तो मुझे खुशी होगी। अल्पविराम के इस प्रभाव को देखकर शिव बहादुर सिंह ने कहा मेरी कॉलोनी एलएनसीटी मैं आप लोगों की ट्रेनिंग करवाना चाहता हूं क्या आप हमें समय दे पाएंगे। हमारी सहर्ष सहमति के बाद सभी लोगों के नंबर सेव कर परिवर्तित विचारों के साथ सभी को धन्यवाद दिया। आनंदग्राम में हुए अल्पविराम सत्र में सरपंच सुरेंद्र सिंह सोलंकी राकेश परमार शिव बहादुर सिंह रविंद्र राठौर नीतू जैन रोहित सोलंकी सुरेश चंद्र सोलंकी छगन दरबार अनिल सैनी गोकुल परमार इरफान खान मोहम्मद शहजाद एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1