आनंद सभा में रसोइयों का हुआ सम्मान
15 अक्टूबर को शासकीय हाई स्कूल बनगाएं में आनंद सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई, हिंदी भाषा के महत्व और उसकी उपादेयता पर छात्रों के साथ संवाद किया गया, आनंद सभा में विद्यार्थियों के उनकी मां के साथ रिश्तो पर विस्तार से चर्चा की गईराज्य आनंद संस्थान की ओर से आनंदम सहयोगी श्रीमती आशा असाटी ने विद्यालय में मध्यान भोजन पकाने वाले रसोइयों को साड़ी भेंट कर उनका सम्मान किया, पुरुष रसोइयों को पैंट शर्ट दिया गया, रसोईया श्रीमती चंदा सेन, नर्मदा यादव, रामसेवक सेन, देवका कुशवाहा,राम बाई कुशवाहा, आंगनबाड़ी से पड़रिया वाली बहू का सम्मान किया गया इस अवसर पर आनंद विभाग के जिला संपर्क व्यक्ति एवं प्राचार्य लखनलाल असाटी, शिक्षक श्रीमती अभिलाषा पटेल, राम मनोज अहिरवार, मृत्युंजय विश्वकर्मा, धर्मेंद्र साहू, रमेश चंद्र रिछारिया, अर्चना चौरसिया, केशव प्रसाद साहू, कृष्ण कुमार पटेल, एफसी वर्मा, जयराज प्रजापति, उषा रावत, पुष्पेंद्र कुमार खरे,अंजली मिश्रा, प्रेमलता पाठक, हेमंत कुमार वर्मा प्रमोद रजक भी उपस्थित थे,मां के साथ रिश्ते पर हुई चर्चाछात्रों के बीच व्यापक संवाद के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि रसोईया भी उनकी मां जैसी हैं और उनके प्रति भी उन्हें वही सम्मान का भाव है जैसा अपनी माता के प्रति, बच्चों में यह भी समझ बनी कि भोजन देने वाली माता के प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, बच्चों ने खड़े होकर रसोइयों का ताली बजा कर स्वागत किया,संबंध के भाव के साथ जीना सहज है और संबंध के भाव के साथ व्यक्ति अधिक सीखता समझता और आनंदित रहता है
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1