युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिला जेल छतरपुर में आनंद विभाग का अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न 

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
20 Oct, 2022

छतरपुर, राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी द्वारा बुधवार की सुबह जिला जेल छतरपुर में अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न कराया गया, इस कार्यक्रम को आनंदम सहयोगी और योगाचार्य रामकृपाल यादव, आनंदक मोहम्मद आबिद तथा आनंदग्राम सहयोगी राजकुमार पटेल ने संपन्न कराया, जेल अधीक्षक कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ, उप अधीक्षक राम शिरोमणि पांडे और जेल शिक्षक उवेश ठाकुर भी उपस्थित थे, अल्पविराम कार्यक्रम के दौरान आनंद विभाग की टीम द्वारा अपने नितांत निजी अनुभव शेयर करते हुए बताया गया कि उन्हें किसी नशे की आदत कैसी लगी और उन्होंने अपने नशे की लत को कैसे छोड़ा जिससे उनके जीवन में क्या बदलाव आया, अपराध के पीछे नशा प्रमुख कारण होने और नशा मुक्ति को लेकर खुद से शुरुआत की बात की गई,
शांत समय लेकर कैदियों ने स्वीकार किया कि उन्हें नशे की लत है और वह उससे परेशान भी है वह इस को त्यागने के लिए प्रयास करेंगे कैदियों को कुछ सरल उदाहरण के माध्यम से अनुभव कराया गया कि जिस तरह एक किसान अनाज के साथ उग आई खरपतवार को निदाई कर हटाता है उसी तरह खुद के अंदर आ गई अनावश्यक बुराइयों को हमें लगातार हटाते रहना है, बड़े हुए नाखून देखते ही हम उन्हें काट देते हैं उसी तरह अंदर बढ़ रही बुराइयों को भी हमें देखते रहना है और उन्हें दूर करना है कुछ कैदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब वह अत्यधिक नशे में थे तब उनसे अपराध हुआ है अब उन्होंने नशा छोड़ दिया है वह योग के माध्यम से खुद को व्यवस्थित कर रहे हैं उन्हें बताया गया कि कपालभाति योग से नशा मुक्ति में सहयोग मिलेगा अजवाइन का पानी भी नशे की लत को दूर करता है यह भी बात सामने आई कि नशे के गुलाम बनने की जगह मां बाप बीवी बच्चों के गुलाम बने होते तो आज यह नौबत नहीं आई होती, जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक ने कैदियों में सुधार हेतु इस तरह के कार्यक्रम सतत आयोजित करते रहना महत्वपूर्ण बताया.


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3