छात्र छात्राओं ने अल्प विराम लेकर किया आत्म निरीक्षण
निवाडी 16 अक्टूबर । शासकीय अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू की कक्षा में छात्र छात्राओं के मध्य अल्पविराम सत्र आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नवीन प्रतिभागियों ने अपना परिचय अपनी एक विशेषता के साथ दिया । डीपीएल (आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित द्वारा अल्पविराम की महत्ता प्रतिपादित की व बताया गया कि हमें सदैव अपना आत्म निरीक्षण करते रहना चाहिए यदि हम अल्प विराम लेते हैं तो जीवन में उत्साह की वृद्धि होती है । अल्प विराम हमें सिखाता है कि हम थोड़ी देर रुके विचार करें व अपने आप को पवित्र विचारों से शुद्ध करते रहें। श्री वी के पुरोहित ने फ्रीडम ग्लास के माध्यम से अपने जीवन में आए परिवर्तन को सबके सामने रखा ।कुछ समय शांत समय लेने के बाद कुछ प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए व बताया कि मुझे क्रोध बहुत आता है ,दूसरा व्यक्ति जब गलत करता है तो मैं असहज हो जाता हूं ,मेरे अंदर लालच , स्वार्थीपन है ,मैं बहुत स्वार्थी हूं आदि। इस प्रकार अल्पविराम के माध्यम से प्रतिभागी अपना आत्म निरीक्षण कर सके ।सभी छात्र छात्राओं को हर घर दिवाली की अवधारणा से भी श्री पुरोहित ने अवगत कराया। अंत में जन अभियान परिषद के मेंटर श्री मस्तराम घोष द्वारा अल्पविराम से जुड़कर आत्मनिरीक्षण करने पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व इस प्रकार के सत्र आगे भी आयोजित करने हेतु श्री वी के पुरोहित से अनुरोध किया ।इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक राजकुमार पाठक , मेंटर श्री नरेंद्र परिहार, श्री अजय नामदेव आदि उपस्थित रहे व आनंदित हुए।
फोटो :-