युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ज्ञान व अनुभवों की जीती जागती डिक्शनरी है हमारे, बुजुर्ग"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति इंदौर
स्‍थल :- Indore
13 Oct, 2022

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के निर्देशन में 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के आनंदको द्वारा आनंदम केंद्र रानी सती गेट स्थित सेवा की दीवार पर क्षेत्र के आर्थिक संपन्नता न होने के बावजूद भी मानव सेवा में संकल्पित जरूरतमंद बुजुर्गों का सम्मान कर समाज में अमीरी गरीबी के भेद से ऊपर मानवता के सम्मान का संदेश दिया, उम्र दराज बुजुर्गों का आशीर्वाद है यह सिद्ध किया ताकि आर्थिक स्थिति कैसी भी हो सभी बुजुर्ग जीवन के अनुभवों ओर तजुर्बों की डिक्शनरी है कहीं स्वर्ग सिधार चुके अपने बुजुर्गों के सम्मान में उनका आशीर्वाद पाने के पूजापाठ किये जाते हैं। मगर इसके उलट यह विडंबना भी इसी समाज में दिखाई देती है कि तमाम लोगों के पास अपने जीवित बुजुर्गों के लिए न घर में जगह है न दिल में। नतीजा यह है कि तमाम ‘बागबां’ बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। किसी को बेटे-बहू ने धक्के मारकर बेघर कर दिया है, तो कोई दिन-रात के क्लेश से ऊबकर मन की शांति पाने के लिए परिवार छोड़कर यहां चला आया है समाज मे बुजुर्ग चाहे गरीब हो या अमीर उसे हृदय से अपेक्षित सम्मान दे।उनकी सहायता करें सम्मान पाकर बुजुर्ग भावविभोर हो उठे। तत्पश्चात बुजुर्गों के लिए विशेष भोज का आयोजन कर ससम्मान भोजन कराया। राज्य आनंद संस्थान के समन्वयक विजय कुमार मेवाड़ा आनंदम केंद्र संचालक श्री पप्पी प्रकाश शर्मा श्री चेन सिंह आंवले निर्लेष तिवारी विवेक तिवारी आदि मौजूद रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2