युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उपभोक्ताओं ने कहा *आनंद की गतिविधियों से अपने बच्चों को भी प्रेरित करेंगे 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
07 Oct, 2022

  आज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को जनपद पंचायत सभाकक्ष निवाड़ी में खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जिला निवाड़ी द्वारा आयोजित अन्न उत्सव में उपस्थित उपभोक्ताओं व अतिथियों के मध्य डीपीएल( आनंद) निवाडी व्ही के पुरोहित द्वारा सर्वप्रथम आनंद विभाग का परिचय दिया गया व विभाग द्वारा संचालित अल्पविराम ,आनंद सभा ,आनंद उत्सव आदि कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर कुछ आनंद की गतिविधियां भी सभाकक्ष में कराई गई ,इन गतिविधियों को सभी ने साथ करके उपस्थित उपभोक्ता व अतिथि आनंदित हुए। उपभोक्ताओं ने कहा कि हम इन आनंद की गतिविधियों से अपने बच्चों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत निवाड़ी अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय ,सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, डा. नंदकिशोर नापित पूर्व जिला अध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत प्रमोद कुशवाहा ,कलेक्टर निवाड़ी तरुण भटनागर ,डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।


फोटो :-