युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पत्र लिखकर क्षमा मांगने से हल्का महसूस हुआ 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
26 Sep, 2022

25सितंबर 2022को जन अभियान परिषद द्वारा शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी में संचालित BSW/MSW की कक्षा में आनंद सभा सह अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह सत्र क्षमा मांगने की शक्ति पर केंद्रित रहा। सर्वप्रथम छात्र छात्राओं ने अपना परिचय नाम व उन्हे लगने वाले एक डर को बताकर दिया। तत्पश्चात् लंबी सांस लेने व छोड़ने की क्रिया सभी छात्रों ने की। डी पी एल आनंद, निवाड़ी व्ही के पुरोहित ने मुख्य गतिविधि के अंतर्गत क्षमा करने पर केंद्रित भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की रोचक कहानी सुनाई, इसके बाद सभी ने 5 मिनट का शान्त समय लिया व विचार किया कि मुझे किससे क्षमा मांगना है। शांत समय लेने के बाद सभी ने पत्र लिखा व पत्र के माध्यम से क्षमा मांगी। एक प्रतिभागी नरेंद्र परिहार ने कक्षा में अपना पत्र सभी को अपनी स्वेक्षा से पढ़कर सुनाया। सभी छात्र छात्राओं ने इसके बाद एक स्वर में कहा कि पत्र लिखकर क्षमा मांगने के बाद हल्का महसूस हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय निवाड़ी के प्राध्यापक डॉ व्ही पी गौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में मेंटर श्री मस्तराम घोष, नीलम यादव, नरेंद्र परिहार भी उपस्थित रहे।


फोटो :-