युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

समाज कार्य मे स्नातक कर रहे छात्रों के बीच आयोजित हुआ अल्पविराम कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- राजा खान मास्टर ट्रेनर
स्‍थल :- Sheopur
26 Sep, 2022

 श्योपुर- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्नातक परास्नातक कर रहे छात्रों के बीच मध्यप्रदेश आनंद विभाग द्वारा आनंद विभाग का परिचय कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें आनंद विभाग की प्रमुख गतिविधियों से छात्रों को अवगत कराया गया और छात्रों के बीच अल्पविराम का परिचय सत्र भी किया गया मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान ने छात्रों को आनंद से रहने के गुर बताये. राजा खान ने सत्र लेते हुए छात्रों को बताया कि आप समाज के बीच रहकर कार्य करते है और समाज सेवा से जुड़े लोग है आपको आनंदित रहना बहुत जरूरी है एक नेतृत्व कर्ता का खुद का आनंदित रहना बहुत जरूरी है जब हम लोगो की मदद करते है तो वही तो जीवन मे आनंद आता है और यह एक स्थाई आनंद होता है हमे इस लिस्ट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है और जीवन मे आनंद लाना है आनंदित व्यक्ति ही समाज मे आनंद ला सकता है छात्रों को जीवन का लेखा जोखा के दो प्रश्नों पर चर्चा कर शांत समय लिया गयामास्टर ट्रेनर प्रदीप ने छात्रों को आनंद विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम आनन्दक ,आनन्द सभा, गतिविधियों की जानकारी छात्रों को प्रदान की ओर बताया कि आप इन गतिविधियों में भी भाग ले सकते है उनमें से एक छात्र महेश मीणा ने बताया कि एक बार मेने एक व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना हो गई थी तब मैंने तुरंत 108 पर फोन लगाया और एम्बुलेंस को बुलाया जब मैने उस व्यक्ति का जीवन बचाया तो मुझे बहुत आनद का भाव मन में आया राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान, प्रदीप मुदगल मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी गिर्राज किशोर शर्मा मेंटर्स भगवान दास , चंद्रिका सिसोदिया, सुमिन्दर कोर,भगवान दास एवम बी एस डब्ल्यू ओर एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2